एक राष्ट्र की पहचान उसके नागरिकों से होती है, और नागरिकों की पहचान उनकी शिक्षा और संस्कृति से होती है।
21वीं सदी के इस प्रगतिशील युग में, समय के साथ चलना अनिवार्य हो गया है। कभी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करना गौरव की बात मानी जाती थी, लेकिन आज परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं। CBSE बोर्ड ने अपनी गुणवत्ता, नवाचार और राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता के कारण अन्य बोर्डों पर अग्रणी स्थान प्राप्त कर लिया है।
हमने जनहित और क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह संकल्प लिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐसे आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण और अंग्रेजी माध्यम के CBSE स्कूल की स्थापना की जाए, जहाँ हर वर्ग के बच्चे सुलभ एवं सशक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें।
आज के वैश्विक युग में, हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेज़ी का ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक हो गया है। विज्ञान, तकनीक और अनुसंधान की लगभग समस्त सामग्री अंग्रेज़ी में ही उपलब्ध है, इसलिए छात्र के समग्र विकास के लिए अंग्रेज़ी भाषा पर पकड़ आवश्यक है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हमने अपने विद्यालय में शिक्षण का माध्यम अंग्रेज़ी रखा है।
शिक्षा के बिना क्षेत्र का समुचित विकास असंभव है। आज भी ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों की तुलना में पिछड़ रहे हैं क्योंकि अधिकांश गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान शहरों और कस्बों तक ही सीमित रह गए हैं। गाँव के माता-पिता को अपने बच्चों को पढ़ाने में महंगा और कठिन अनुभव होता है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, हमने N.R.I. Public School, Mitthauli, Mathura की स्थापना की है, जो कि एक CBSE से मान्यता प्राप्त, अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय है। यहाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आधुनिक शिक्षण पद्धति, कंप्यूटर शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, खेल, योग, एवं जीवन कौशल जैसे तत्वों को समाहित किया गया है।
हमारा उद्देश्य है: ‘ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास’।
हमें विश्वास है कि आप सभी का सहयोग और स्नेह इस उद्देश्य की प्राप्ति में हमारे साथ रहेगा।
धन्यवाद!